By -
बुधवार, अप्रैल 15, 2020
0
हरपालपुर पुलिस की सख्ती लोग डाल-डाल तो पुलिस पात-पात… बिना बजह घर से बाहर निकलने को लोगों को पुलिस ने लगवाई उठक बैठक।
कुछ लापरवाह लोंगो के कारण जरूरत मंदों को होना पर रहा है परेशान,
लॉकडाउन में यदि कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है,वही कुछ लोग बिना कोई ठोस बजह से सड़क में घूमते दिखे तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर उठक-बैठक कराने के साथ मेंढक बनाकर दौड़ाया और उन्हें शक्ति के साथ समझाया कि बिना बजह घर से न निकले। वही पुलिस ने मोटर साइकिल से सब्जी लेने गए लोगों के बाइक के चालान की कार्रवाई की और पुलिस ने लगातार अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को जानकारी दी है कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करेगा और लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलेगा तो उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा साथ ही साथ 188 की कार्यवाही भी की जा सकती है, इसके अलावा जेल भी हो सकती है।पुलिस कई लोगों को मेंढक बनाकर सड़क पर दौड़ा भी रही है, लेकिन उसके बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं या यह कह सकते है कि जनता पुलिस के सर्ब का इन्तहांन देखना चाहती है,
Tags:
3/related/default