By -
गुरुवार, अप्रैल 02, 2020
0
*#बड़ी_खबर*--
हरपालपुर- सरकार के *लोक डाउन* के आदेश को देखते हुए हरपालपुर के युवाओं में अद्भुत जोश देखने को मिला,
सरकार के आदेश का पालन करते हुए सभी युवा अपने-अपने घर में बंद होकर पूर्णता आदेश का पालन कर रहे हैं इस समय सभी युवा अपने घर में अपने टाइमपास के लिए एक गेम खेल रहे हैं जो कि 🚩श्री राम ग्रुप हरपालपुर🚩 के माध्यम से पसंदीदा प्रोफाइल प्रतिद्वंदी हरपालपुर (your favourate dp batlle harpalpur) के रूप में खेला जा रहा है जिसमें हरपालपुर के युवा बहुत ही उत्साहित होकर इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं और अपना समय व्यतीत कर रहे हैं
श्री राम ग्रुप हरपालपुर के माध्यम से सभी युवाओं ने फैसला लिया है हिंदुओं के पावन त्यौहार श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भी सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए रामनवमी को अपने-अपने घरों में दीपक प्रज्वलित कर अपनी आस्था को बनाए रखेंगे और lockdown का पूर्णता पालन करेंगे
Tags:
3/related/default