By -
सोमवार, अप्रैल 20, 2020
0
*आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही : जिलेभर की शराब दुकाने सील होने से पहले नहीं किया दुकानों का स्टॉक चैक*
*!! जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते ठेकेदार शराब दुकानों से निकालकर बेचते रहे शराब !!*
*!! शराब ठेकों पर कितनी रखी थी शराब कितनी ठेकेदारों ने निकाल कर बेंच दी आबकारी विभाग को नहीं है पता !!*
*!! आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की मिलीभगत के चलते लॉग डाउन के दौरान जिले में बिकती रही अवैध शराब !!*
नौगांव /अलीपुरा में स्थित देसी शराब दुकान का ताला तोड़कर शराब की पेटियां निकाली, शराब ठेके से करीब 62 पेटियां गायब, सूचना मिलते ही एसडीएम , एसडीओपी नौगांव, आबकारी सब इंस्पेक्टर रामशरण सिंह व अलीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची,
सब इंस्पेक्टर रामशरण सिंह ने बताया शराब दुकान का टूटा मिला ताला, दुकान से 687 देसी शराब कीमत 17 लाख की जप्त, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात पर किया जा रहा मामला दर्ज, जांच के बाद पता चलेगा कि यह किसके द्वारा शराब दुकान का ताला तोड़ा गया,
*!! क्या कहा आबकारी सब इंस्पेक्टर रामशरण सिंह ने !!*
रामशरण सिंह से जब यह पूछा गया कि लोग टाउन के दौरान दुकान सील होने से पहले क्या आपके द्वारा दुकान का स्टॉक चेक किया गया था तो उनका कहना था नहीं हमारा क्षेत्र बढ़ा है 35 दुकाने बिजावर क्षेत्र में है और 17 दुकाने नौगांव कि, हमारे पास है स्टाफ की कमी है, जिसके कारण जिस समय दुकानें सील की गई उस समय दुकानों का स्टॉक चेक नहीं किया गया, जब उनसे पूछा गया कि जब विभाग द्वारा स्टॉक चेक नहीं किया गया तो दुकान में कितना माल है ये आप ऐसे पता लगाएंगे, हो सकता हो चोरी से भारी मात्रा में शराब ठेकेदार खराब कर दी गई हो इस सवाल के जवाब पर सब इंस्पेक्टर गोलमोल जवाब देते हुए बोले,
उन्होंने कहा की में अकेला क्या कर सकता हूं अगर सभी दुकानों का स्टॉक चैक करता तो क्या 10 दिन लग जाते, इसी लिए दुकान सील करते समय शराब दुकानों का स्टॉक नहीं किया चैक, सूत्रों की मानें तो अलीपुरा शराब ठेकेदार द्वारा रोज अवैध शराब निकालकर बेची गई लेकिन आबकारी विभाग की निश्चिता के चलते ठेकेदार बच निकला और उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । इस मौके पर मौजूद रहे एसडीएम बीवी गंगेले , एसडीओपी श्री नाथ सिंह बघेल , आबकारी सब इंस्पेक्टर रामशरण सिंह ,अलीपुरा थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा पुलिस बल मौजूद रहा ।
वाइट रामशरण सिंह सब इस्पेक्टर आबकारी
वाइट श्रीनाथ सिंह बघेल एसडीओपी नौगांव
कुलदीप वर्मा बुन्देली न्यूज़
साधना न्यूज़
Tags:
3/related/default