By -
शनिवार, अप्रैल 04, 2020
0
*सागर आईजी अनिल शर्मा पहुंचे छतरपुर,ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला*
ब्रेकिंग न्यूज़-छतरपुर-सागर संभाग के आईजी अनिल शर्मा पहुंचे छतरपुर, पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली,इसके बाद पुलिस लाइन में की गई आइसोलेशन की व्यवस्था का जायजा लिया,साथ ही पुलिसकर्मियों को बांटे जा रहे सैनिटाइजर साबुन मास्क और पीपीई किट गुणवत्ता देखी,आईजी अनिल शर्मा बोले सोशल मीडिया पर अफवाह और लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई,आईजी की अपील लोग अपने घरों में रहकर करें काम अनावश्यक रूप से कार्य से बाहर ना निकले,उन्होंने थानों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके बाद छतरपुर लवकुशनगर बिजावर और नौगांव के दौरे पर हैं आईजी अनिल शर्मा।
अनूप तिवारी ब्यूरो चीफ
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default