By -
शनिवार, अप्रैल 25, 2020
0
पत्रकारों द्वारा किसानों को जागरूक करने से
व्यापारी हुए परेशान
अब 1 रुपए की जगह 20 पैसे ही कटेगी मुद्दत
किसानों द्वारा झरन देने से मना करने पर व्यापारी हुए परेशान और
मीडिया और किसानों के विरोध में उतरे व्यापारी
हरपालपुर। नगर में गल्ला व्यापारियों द्वारा किसानों से 20 पैसे की जगह एक रुपए सैकड़ा अवैध शुल्क काटा जा रहा था जबकि शासन के निर्देशानुसार 20 पैसे किसान और 20 पैसे व्यापारी द्वारा मंडी द्वारा अधिकृत कर्मचारी बया को भुगतान करने का प्रावधान है अंत में किसानों की अंत में बचने वाली जींस 10 से 40 किलो तक व्यापारी अपने मजदूरों द्वारा भरवा कर अवैध रूप से डलवा लेते थे इस पर पत्रकारों ने सक्रियता दिखाते हुए किसानों को जागरूक करके उन्हें उनके अधिकारों को याद दिलाया और अवैध रूप से लूटते हुए किसानों को संबल प्रदान करते हुए शोषण ना होने के लिए अपने दूरभाष के नंबर देते परेशान होने पर अवगत कराने एवं व्यापारियों को झरन नही देने पर जागरूक किया व्यापारियों को झरन नही मिलने से बौखला कर व्यापारियों ने किसानों की जींस लेने से और नीलामी बोलने से मना कर दिया।
व्यापारियों के मुखिया बने बसंत अग्रवाल को लेकर सभी व्यापारी मंडी सचिव पर दबाव बनाने लगे लेकिन मंडी सचिव द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करते हुए किसानों के हित में फैसले लेने को कहा और 20 पैसे मुद्दत एवं किसी भी प्रकार की कोई भी अवैध जींस व्यापारियों को ना लेने की हिदायत दी यदि ऐसा करते कोई भी व्यापारी पाया गया तो उसके खिलाफ मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी और व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने का भी प्रावधान है।
Tags:
3/related/default