मुरैना में मिले दो कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीज जिला मुरैना में मिला कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीज

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मुरैना में मिले दो कोरोना संक्रमित  पोजिटिव मरीज       जिला मुरैना में मिला कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीज,

आज कोरोना वायरस संक्रमण में मुरैना भी चपेट में शामिल हो गया।आज दो लोगों की कोरोना पोजीटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें पति पत्नी दोनों संक्रमित पाऐ गऐ हैं। मुरैना जिला चिकित्सालय से भेजे गये 32 सेंपलों में से दो पॉजीटिव चार निगेटिव 26 की रिपोर्ट आना शेष है। पति 17 मार्च को दुबई से आया था उसके बाद तबियत खराब होने पर  31 मार्च को आरएमओ की सर्तकता से पति-पत्नी का परीक्षण कर अस्पताल में आइसोलेट  वार्ड में भर्ती कराया गया था। दोनों के 22 रिश्तेदारों  को इंस्टीट्यूशन कोरेनटाइन में  दाखिल किया गया। उसके बाद पूरे 47 वार्ड को शील्ड किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रशासन के साथ तैयारी में जुट गया है।
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!