By -
मंगलवार, अप्रैल 14, 2020
0
विधायक की पहल पर
ग्राम चपरन से नगर को सात दिन में मिलेगा पानी
और नगर को सेनीटाइज करने के लिए दो टैंकर देने की घोषणा
हरपालपुर। ग्राम चपरन से नगर में जलापूर्ति के लिए क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित द्वारा नगर को 7 दिनों के अंदर जलापूर्ति की जा सकेगी इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नगर की जलापूर्ति के लिए खर्च किए गए एक करोङ दस लाख रुपए की लागत से नगर में सात दिनों के अंदर जल आपूर्ति का आश्वासन भी विधायक नीरज दीक्षित द्वारा दिया गया है।विधायक की घोषणा के एक दिन पूर्व छतरपुर से आए परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक और सीएमओ जेपी मिश्रा ने सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी के साथ ग्राम चपरन में जाकर संप एवं बोरो का निरीक्षण किया और नगर की जलापूर्ति के लिए 7 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए अंतिम चरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और टेस्टिंग भी की जाने लगी है ग्राम चपरन स्थित सम्प पूरी तरह से भरा हुआ है नगर के मंगल बाजार स्थित सूखे कुऐं को संप बना कर उसमें 1.75 लाख लीटर जल क्षमता से मुक्तिधाम स्थित 52000 लीटर के सम्प एवं पानी की टंकी के पास स्थित 52000 लीटर के सम्प को भरने के उपरांत वार्ड क्रमांक 7, 8 ,13 ,12 एवं 5 वार्डो के उन क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जो क्षेत्र अभी तक जलापूर्ति से वंचित रहे हैं और जहां पर बोर के माध्यम से पानी नहीं पहुंचाया जा पा रहा है उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई की जाएगी नगर परिषद के सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 एचपी क्षमता की टरबाइन से 6 इंची पाइप लाइन के द्वारा पानी की सप्लाई की जाएगी और विधायक की घोषणा के अनुसार 7 दिनों में नगर में पानी पहुंच जाएगा इसके लिए परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है धसान नदी से लगे हुए ग्राम चपरन के दोनों बोरों में लगभग 4 इंची पानी उपलब्ध है और सात एचपी क्षमता की विद्युत मोटरों द्वारा 2.55 लाख लीटर के ग्राम चपरन स्थित संप को इन्हीं बोरों द्वारा भरा जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित द्वारा नगर को सैनिटाइज करने के लिए दो टैंकरों को देने की घोषणा की जिनके द्वारा नगर को सैनिटाइज किया जा सके क्योंकि अभी तक अग्निशमन यंत्र द्वारा नगर को सैनिटाइज किया जा रहा था लेकिन छोटी गलियों में अग्निशमन यंत्र नहीं पहुंच पाने के कारण विधायक ने दो टैंकरों को देने की घोषणा की और नगर परिषद कर्मचारियों को मास्क एवं साबुनों का वितरण किया गया क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित मैं नगर में भी जाकर गरीब जनता को मास्क एवं सैनिटाइज साबुन का वितरण किया के विधायक के साथ एसडीएम बीवी गंगेले तहसीलदार बी पी सिंह सीएमओ जेपी मिश्रा भी उपस्थित थे।
(बुन्देली न्यूज़) (साधना न्यूज़)
Tags:
3/related/default