By -
गुरुवार, अप्रैल 30, 2020
0
*हरपालपुर पुलिस का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल*
हरपालपुर: हरपालपुर पुलिस के द्वारा खुलेआम ली जा रही रिश्वत पैसे ना देने पर कल आना कहीं कर मामले को टालने में लग गए थे l
साहब साहब ₹50 में ही बिक गए साहब की मानो तो कुछ खर्चा पानी दे दो तब तुम्हारा आवेदन लिया जाएगा नहीं तो तुम अभी जाओ कल आना हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया निवासी चंद्रभान कुशवाहा पिता किशोरी लाल कुशवाहा हाल निवास हरपालपुर है , चंद्रभान कुशवाहा 29 अप्रैल 2020 को हरपालपुर नगर में किराना का सामान लेने बाजार गया था और उसका पर्स कहीं रास्ते में गुम हो गया जिससे उसमें रखी आधार कार्ड पैन कार्ड पैसे एवं अन्य दस्तावेजों की गुमशुदगी का आवेदन देने हेतु हरपालपुर थाने पहुंचा था ,और साहब से फरियाद करता है l कि साहब मेरा पर्स गुम हो गया है, उसमें आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ पैसे थे मैं थाने में आवेदन देने के लिए आया हूं जिससे मैं वह दस्तावेज द्वारा से बनवा सकूं, लेकिन हरपालपुर पुलिस द्वारा यह कार्य कार्य आवेदक को भगा दिया जाता है कि आधार कार्ड के बगैर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा यदि आवेदन देना आवश्यक ही है तो , कुछ खर्चा पानी देना पड़ेगा तभी तुम्हारा आवेदन लिया जाएगा l प्रार्थी चंद्रभान कुशवाहा द्वारा मार्केट में गया और किसी से ₹50 उधार मांग कर लाया जब साहब की जेब में ₹50 पहुंच गए तब साहब ने कहीं प्रार्थी का आवेदन स्वीकार किया , साहब के द्वारा और भी पैसों की मांग की गई लेकिन जब आवेदक ने कहा साहब मैं एक मजदूर हूं जब दो-चार दिन मजदूरी कर लूंगा तब कहीं जाकर आपको पैसे दे पाऊंगा , जब आवेदक के द्वारा यह बात स्वीकार कर ली गई कि साहब दो-तीन दिन में आपको और पैसा दे दिया जाएगा तब कहीं जाकर साहब ने उस गरीब मजदूर का आवेदन लिया, मामला तो साहब अजीब और गरीब है एक मजदूरी करने वाले को भी नहीं बख्शा जा रहा हरपालपुर थाने में खुलेआम चल रही अवैध वसूली पूरे देश में लॉक डाउन लागू होने के बावजूद भी गरीब एक वक्त की रोटी खाने के लिए मोहताज है तो वही हरपालपुर पुलिस के द्वारा गरीब मजदूर को इतना विवश कर दिया जाता है कि उसे कहीं से ₹50 उधार लेने के बाद साहब को देने पड़ते हैं ll
Tags:
3/related/default