धारा 144 अंतर्गत लागू प्रतिबंध को बढ़ाते हुए फल, सब्जी और किराना की दुकानें एक दिवस के अंतराल पर खोलने के निर्देश दिए।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गठित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कैथोकर एवं नौगांव शहर के बजरंग कॉलोनी में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए आगे की रणनीति तैयार कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सदस्य एवं प्रतिनिधियों के सुझावों पर सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए नगर पालिका क्षेत्र नौगांव के बजरंग कालोनी के अतिरिक्त शेष नगर पालिका क्षेत्र तथा नगर परिषद हरपालपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पूर्व से प्रभावशील दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अंतर्गत लागू प्रतिबंध को बढ़ाते हुए फल, सब्जी और किराना की दुकानें एक दिवस के अंतराल पर खोलने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि दूध एवं दवा की दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। अतिआवश्यक वस्तुओं के अलावा और किसी भी प्रकार की दुकानें संचालित नहीं की जाएंगी। आगामी आदेश तक उक्त निर्णय लागू रहेंगे। साथ ही उक्त क्षेत्रों को छोड़कर जिले के अन्य क्षेत्रों में यथावत स्थिति रखी जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि अन्य राज्यों एवं जिलों से आ रहे लोगों को सख्ती से होम क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा। संसाधनों के अभाव में जो व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन नहीं हो सकते हैं उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा। निर्देशों का पालन न करने की स्थिति में संबंधित विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का जिले में आगमन होने के कारण अब हमें और सशर्त एवं सावधान रहने की जरूरत है। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
#ChhatarpurFightsCorona
#MPFightsCorona

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!