छतरपुर जिले के 2 हजार 23 मजदूर वापस आए

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कटरा में फंसे 2468 प्रवासी मजदूर "श्रमिक एक्सप्रेस" से पहुंचे छतरपुर
    राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने-अपने गृह जिलों में भेजने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है। जम्मू कश्मीर के कटरा से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस आज 24 मई को प्रातः 9 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के माध्यम से कुल 2468 प्रवासी मजदूर छतरपुर वापस लौटे।
श्रमिकों की सुविधा के लिए छतरपुर रेल्वे स्टेशन पर तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे, जिसमें श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण (स्क्रीनिंग), सेनेटाइजर, मजदूरों को अपने गृह जिले तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था के साथ-साथ मजदूरों को लंच पैकेट और प्रत्येक बस में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
छतरपुर जिले के 2 हजार 23 मजदूर वापस आए
"श्रमिक एक्सप्रेस" ट्रेन से आज सुबह छतरपुर जिले के 2 हजार 23 और अन्य 15 जिलों के 445 प्रवासी मजदूर वापस पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा मजदूरों को बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बिजावर के 166, बड़ामलहरा के 42, नौगांव के 56, महाराजपुर के 184, राजनगर के 1155, चंदला के 34, लवकुशनगर के 142, घुवारा के 02, गौरिहार के 16 और 226 स्थानीय प्रवासी मजदूरों को घर भेजा गया।
    उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों के आगमन और सुविधा के दृष्टिगत छतरपुर रेल्वे स्टेशन में अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर ड्यूटी लगाई गई थी।
Jansampark Madhya Pradesh
#ShivrajReformsLabour
#ChhatarpurFightsCorona
#MPFightsCorona

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!