5वें चरण में 1 जून से 30 जून 2020 के दौरान प्रथम सप्ताह में

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गठित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान लॉकडाउन के 5वें चरण में 1 जून से 30 जून 2020 के दौरान प्रथम सप्ताह में 1 से 7 जून तक जिला अंतर्गत लॉकडाउन व्यवस्था एवं जनसुविधा हेतु दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर सर्वसहमति से प्रस्ताव स्वीकृत किए।

कंटेनमेंट एरिया के बाहर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

समस्त दुकानें/प्रतिष्ठान/उद्योग आदि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 1 जून से कंटेनमेंट एरिया के बाहर प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। साप्ताहिक हाट बाजार लॉकडाउन के पांचवे चरण में भी बंद रखे जाएंगे एवं सभी धार्मिक स्थल और अन्य सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, अकादमिक समारोह एवं अन्य एकत्रीकरण बंद रखे जाएंगे। 

गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला आदि का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। शाम 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक अनावश्यक कारणों से लोगों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अन्य सभी गतिविधियां केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार संचालित की जाएंगी।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी दुकान संचालकों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक भी मास्क का उपयोग करें। अगर ग्राहक मास्क नहीं पहने हैं तो दुकानदार उन्हें चाही गई सामग्री देने से मना कर सकते हैं या फिर सामग्री सहित मास्क भी विक्रय कर सकते हैं, जो भी दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि छतरपुर जिले में जितने भी एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उनमें से कोई भी गंभीर अवस्था में नहीं है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विजय पथौरिया और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक आर.एस. त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और बताया कि इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अभी तक 5 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवरी उपरांत डिस्जार्च किए जा सके हैं।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, सांसद प्रतिनिधि सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!