By -
शुक्रवार, मई 01, 2020
0
*!!.स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दरबार में पहुंचकर बसपा विधायक श्रीमती रामबाई सिंह ने मत्था टेका: भाजपा का किया गुणगान.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर*
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के यहां दरबार में पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने पहुंचकर मत्था टेका और एकांतर में गुप्त मुलाकात की l मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच दमोह के पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने भाजपा गुणगान किया और सेवा करने की बात कही l मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावनाओं पर पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार भीड़ को देखकर उनकी हेकडी बदली कहा कि भाजपा की जो नीति है, उसके अनुसार उन्हें जो सही लगेगा वो करेंगे। मुझे तो अपना और क्षेत्र का विकास करना है, अपने विकास के साथ ही क्षेत्र की जनता का विकास महत्वपूर्ण है। पहली प्राथमिकता यही है। आगे भाजपा की सोच है, उन्हें क्या करना है, क्या नहीं। उसमें हम कुछ नहीं बोल सकते हैं। जहां तक स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलने की बात है तो हमारे क्षेत्र के मजदूर बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं, उन्हें बुलाने के लिए मिले हैं।
पथरिया विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रामबाई सिंह परिहार बसपा विधायक चुनी गई थीं। दिसंबर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने के बाद बसपा की तरफ से वे बाहर से समर्थन दे रही थीं। हाल ही में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से बाहर कर दिया गया। विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार पर अनेकों प्रकरण दर्ज है, लूट हत्या के प्रकरण में न्यायालय से जमानत पर हैं l वह अपनी स्वयं और अपने पति गोविंद सिंह परिहार को बचाने के लिए सरकार की परिक्रमा करती आ रही हैं l अब जब कांग्रेस सरकार गिरी तो उनका सुर भी बदला गए हैं और बसपा विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार भाजपा के पक्ष में बोल कर सरकार की परिक्रमा लगाने लगी है l
*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default