*!!.विधायकों के कहीं न जाने का झूठा विश्वास दिग्विजय सिंह ने भरा बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं बचा सके सरकार: कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा के संपर्क में थे.!!*

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
*!!.विधायकों के कहीं न जाने का झूठा विश्वास दिग्विजय सिंह ने भरा बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं बचा सके सरकार: कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा के संपर्क में थे.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर*
भोपाल l मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वो राज्य में अपनी सरकार इसलिए नहीं बचा सके, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उनमें झूठा विश्वास भर दिया था कि पार्टी के कुछ निश्चित विधायक साथ छोड़कर और कहीं नहीं जाएंगे l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि बीजेपी सिंधिया गठजोड़ की चालों की पूरी जानकारी होने के बावजूद इस साल मार्च में अपनी सरकार नहीं बचा सके क्योंकि वो झूठे विश्वास में थे l
कमलनाथ ने भोपाल में अपने निवास पर बातचीत में कहा, यह जानबूझकर नहीं किया गया था, लेकिन शायद स्थिति की ठीक समझ नहीं होने की वजह से हुआ l दिग्विजय सिंह ने महसूस किया कि कुछ विधायक जो दिन में तीन बार उनसे बात कर रहे थे, वो कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे लेकिन उन्होंने वैसा ही किया l
मार्च में कांग्रेस का हाथ छोड़कर अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कमलनाथ ने कहा, जहां तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का सवाल है, मुझे पता था कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह बीजेपी के संपर्क में हैं l वह इस तथ्य को कभी पचा नहीं पाए कि वह एक लाख से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव हार गए और वो भी उस उम्मीदवार से जो कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता था और जिसे बीजेपी ने अपने पाले में लेकर उनके खिलाफ चुनाव में उतारा था l सिंधिया अपनी हार के बाद बीजेपी के संपर्क में थे, लेकिन बीजेपी की राज्य इकाई ने उन्हें कभी नहीं चाहा लेकिन बीजेपी अंततः उन्हें ले गई क्योंकि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश से दूसरी राज्यसभा सीट चाहता था l
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बातों के अंदाज से लगा कि वो अभी भी बीजेपी सिंधिया गठजोड़ की ओर से उन्हें दिए गए झटके से उबरने की कोशिश कर रहे हैं l मध्य प्रदेश उपचुनावों में कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, यह आंकड़ों का खेल है. अभी हमारे पास 92 विधायक और उनके पास 107 हैं, 24 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, इसलिए हमें उनमें से कम से कम 15 सीटें बीजेपी के बराबर आने के लिए जीतनी होंगी l फिर बाकी 7 विधायक पिक्चर में आते हैं, जिनमें 4 निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा से हैं और अभी स्थितियां ऐसी हैं कि हम 15 से ज्यादा सीटें जीतेंगे l सिंधिया और शिवराज प्रचार करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे l
कमलनाथ ने लॉकडाउन से किसानों पर पड़ने वाले असर का भी ज़िक्र किया l पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, लॉकडाउन का एक सीधा असर है आर्थिक गतिविधियों में कमी और इसका देशभर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर तबाही वाला असर पड़ रहा है l
*पंकज पाराशर छतरपुर*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!