By -
मंगलवार, मई 12, 2020
0
लापरवाही
प्रशासनिक अधिकारी मौन
खरीदी केंद्र पर समिति की लापरवाही से बारिश में भीग रहा खरीदी का गेहूँ
हरपालपुर। जिला मुख्यालय सहित कई गांवों कस्बों दो तीन दिन से तेज हवा व गरज-चमक के साथ कुछ देर तेज बारिश हुई।सोमवार की सुबह से हुई बेमौसम बारिश होने के साथ ही मंडी परिसर हरपालपुर में बने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बड़ागांव में बाहर रखा गेहूं बाहर रखा होने से बारिश में कई किवंटल गेहूँ बारिश में भीग रहा, बाहर बोरी में रखा गेहूँ बारिश में भीगने से गेहूँ में नमी पहुँचने से गेहूँ खराब हो रहा है, आपको बता दे यही वी खरीदी केंद्र है जिसकी लगातार शिकायतें सुनने मैं मिल रही है कि ख़रीदी केंद्र का सर्वेयर महू सिंह किसानो से से पैसों की मांग करता है जो किसान पैसे दे देते है उसका माल चाहे जितना खराब वो तुल जता है, सर्वेयर की शिकायत भी हुई ना जाने क्यों अधिकारियों का इस सर्वेयर पर विशेष कृपया बनी हुई है,
पर आज देखना है कि इस मंडी परिसर में बड़ागांव सहकारिता समिति की बड़ी लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है,
Tags:
3/related/default