By -
बुधवार, मई 13, 2020
0
कोरोना संकट में गेहूँ खरीदी केंद्र पर बिचौलिये सक्रिय उ०प्र के किसानों का खरीदा जा रहा गेहूँ।
हरपालपुर। कोरोना संकटकाल के बीच जिले भर में चल रहे गेहूँ उपार्जन कार्य के दौरान किसानों को लूटने और ठगने वालों के खिलाफ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एक और सख्त कदम उठा रहे हैं। लेकिन जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में समर्थन मूल्य के उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बड़ागांव,रानीपुरा जिसमे रानीपुरा समिति के माँ लक्ष्मी वेयर हाउस में बने खरीदी केंद्र में गेहूं खरीदी केंद्रों पर इस समय दलालों का का बोलबाला है ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे किसानों से समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर संयुक्त रूप से परेशान करते हैं और उनके माल में जवा एवं कचरा बताकर उनके गेहूं को रिजेक्ट कर दिया जाता है उसके पहले सर्वेयर एवं समिति प्रबंधक के हम्मालो द्वारा किसानों से पैसे की मांग की जाती है और यदि किसान शिकायतकर्ता है तो उसके माल में जवा एवं अन्य कमी बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता है ऐसे कई किसानों ने आरोप लगाते हुए बड़ागांव समिति एवं रानीपुरा समिति पर आरोप लगाया है।कई किसानों ने आरोप लगाते हुए बड़ागांव समिति एवं रानीपुरा समिति पर आरोप लगाया है म०प्र०किसानों ने बतलाया कि उत्तर प्रदेश के किसानों का माल गेहूं खरीदी केंद्रों पर सक्रिय दलालों द्वारा ले लिया जाता है और उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन के ऊपर सर्वेयर एवं समिति प्रबंधकों से मिलकर गेहूं खरीदी केंद्र पर डलवा रहे हैं ग्राम इमलिया चिरवारी एवं काकुनपुरा के कुछ दलाल गेहूं खरीदी केंद्रों पर देखे जा सकते हैं उन्हीं के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है और बेचारा किसान जो कि रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी परेशान है और रिजेक्ट बता कर उनके गेहूं को नहीं लिया जा रहा है इसलिए किसानों का आक्रोश प्रशासन पर दिखाई दे रहा है। दलालों द्वारा कराए गए पंजीयन पर दलाल, व बिचौलिए उत्तरप्रदेश के किसानों का गेहूँ कम दामों में खरीदकर खरीदी केंद्र में अपने नाम से करवाये गए गेहूं पंजीयन पर गेहूं बेच रहें हैं।मंगलवार की सुबह रानीपुरा समिति के माँ लक्ष्मी वेयर हाउस में बने खरीदी केंद्र में तीन ट्रैक्टर जो खरीदी केंद्र पर दलालों के माध्यम से खरीदी केंद्र में गेहूँ बेचने की फिराक में थे लेकिन सूत्रों से उoप्रo के किसानों के गेहूं के ट्रेक्टर की जानकारी लगी तो दलालों में हड़कंप सा मच गया जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुँचे दो पुलिसकर्मी जिन्होंने मौके पर पहुँचकर किसानों से जानकारी मामले की जानकारी ली तो यह ट्रैक्टर दलालों के माध्यम से उoप्रo के महोबा जिले के ग्राम थलौरा के बताए जा रहे मिले जब इस मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई और जाकर ट्रैक्टर मालिक के बारे में जानकारी ली गयी तो वहाँ से सभी ट्रैक्टर मालिक खरीदी केंद्र के बाहर गेहूँ से लदा ट्रेक्टर छोड़कर मौके से यहाँ वहाँ भाग खड़े हो गए। घंटो इंतजार के बाद जब एक ट्रैक्टर का मालिक मिला तो बोला कि हम ट्रैक्टर को भाड़े पर लाये और हमारा कोई गेहूं नही है आप उनसे बात करो जो हमे भाड़े पर टैक्टर करके लाया है। और चारों ट्रैक्टरों की चाबी थाने में चली जाने की बात कह रहा ट्रैक्टर मालिक । जब ट्रेक्टरों की चाबी थाने पहुँच गयी उसके बाद भी कार्रवाई नही की गई। सवाल यह उठता है कि लॉकडाउन में यूपी का ट्रैक्टर एमपी में पहुँचा कैसे पहुँचा तो कार्रवाई क्यों नही हुई। पुलिस और विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने की बजह मामले को घंटो तक टालते रहे। और बगैर कार्रवाई के टैक्टरों को छोड़ दिया गया।समिति के प्रबंधक एवं सर्वेयर कुछ भी कहने से बचते रहे।
क्या बोले अधिकारी
मुझे आप लोगों के द्वारा जानकारी मिली है की दलालों द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र पर उत्तर प्रदेश का माल कम रेट पर खरीद कर डलवाया जा रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है मैं जांच करवा कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करूंगा।
(बी०पी० सिंह तहसीलदार, नौगांव)
Tags:
3/related/default