By -
मंगलवार, मई 19, 2020
0
मछली मारने गए युवक ने अपने साथी के हाथ में थमाया डायनामाइट फटा, युवक गंभीर एक हाथ की अंगुलियों सहित हथेली गायब चेहरा भी झुलसा
गर्रोली में लंबे समय से चल रहा अवैध डायनामाइट का कारोबार
धसान नदी के पानी में डायनामाइट फेंककर मछलियां मारने के दौरान डायनामाइट हाथ में ही फट जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके एक हाथ और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
बता दें कि बीते रविवार की दोपहर गर्रोली निवासी छिद्दी अहिरवार उम्र(40) वर्ष जब धसान नदी पुल के पास शौच किया के लिये गया हुआ था। पीड़ित ने नदी पर मौजूद भज्जू अहिरवार पर आरोप लगाते हुए बताया की भज्जू अहिरवार पहले से ही नदी पर मछली मार रहा था। मेरे पहुचते ही आग लगे डायनामाइट को मेरे हाथ मे थमा कर भागते हुए नदी में फेंकने को कहा। इस दौरान डायनामाइट उसके हाथों में ही फट गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो छिद्दी अहिरवार को गंभीर अवस्था में पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचा जहां डॉक्टर ने युवक की हालत को गंभीर बताया और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जंहा युवक का इलाज चल रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक लोग इसी तरह मछली मारने के लिए नदी में डायनामाइट का उपयोग करते हैं जिससे नदी का पानी दूषित होता ही है और इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं मछली मारने के लिए डायनामाइट गरौली मैं ही अवैध रूप से दर्जनों लोग बेचते हैं मगर पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इन अवैध डायनामाइट का कारोबार करने बालों पर कोई कार्यवाही नहीं करती।
वहीं घटना के रोज से डायनामाइट का अवैध कारोबार करने बालों में खलबली मची हुई है मामले को ले देकर निपटाने की फ्रॉक चल रही है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस अवैध डायनामाइट रखने वाले बेचने वाले और खरीदने वालों पर क्या कार्रवाई करती हैं।
बुन्देली न्यूज़
शिवम साहू
Tags:
3/related/default