*!!.जन विश्वास नगर पालिका परिषद चिरगांव के पूर्व अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जूदेव (संजले राजा) ने आरंभ किया क्षेत्र से सैनिटाइजर का छिड़काव: जनता में बांटे मास्क, कोरोना वायरस से किया जागरूक.!!*

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
*!!.जन विश्वास नगर पालिका परिषद चिरगांव के पूर्व अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जूदेव (संजले राजा) ने आरंभ किया क्षेत्र से सैनिटाइजर का छिड़काव: जनता में बांटे मास्क, कोरोना वायरस से किया जागरूक.!!* 
*पंकज पाराशर छतरपुर*
उत्तर प्रदेश में नगर पालिका परिषद चिरगांव के पूर्व अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जूदेव (संजले राजा) द्वारा झांसी जिले में अनुकरणीय पहल की गई है l अपनी जन्मभूमि चिरगांव से  आरंभ कर लोगों के घर-घर तक मास्क का वितरण किया और सैनिटाइजर का छिड़काव कराया l नगर पालिका परिषद चिरगांव के पूर्व अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जूदेव (संजले राजा)  ने निराश्रितो, गरीबों और आदिवासियों के मध्य पहुंचकर समस्याएं सुनी और उन्हें खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई l उनके द्वारा क्षेत्र में सार्थक प्रयास किया जा रहा है, गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं l संजले राजा अपने साथियों सहित स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों के दरवाजे दरवाजे पहुंच कर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए l वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं l जनता के बीच जाकर संजले राजा बता रहे हैं कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें। वह जनता को समझाए दी कि आप लोग परेशान ना हो मैं आपके साथ हूं आपके सुख दुख में साथ रहूंगा l उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर समस्या है। लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत विपरीत हो सकता है, इस समय मे गरीब परिवारों के सामने खाने पीने का संकट निर्मित ना हो इसलिए व्यक्तिगत पूंजी से रूप से जरूरतमंदों को दवाइयां और खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे है l साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया है कि मैं इस लड़ाई में आप लोगों के साथ खड़ा हैं। जनता को घबराने की कोई जरूरत नही है, संजले राजा आप के साथ खड़ा है l जीवन उपयोगी सामग्री की कोई कमी नही है लेकिन हमें फिर भी सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें l
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!