By -
शुक्रवार, मई 22, 2020
0
लापरवाही
हरपालपुर में विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज का तांडव
हाई वोल्टेज की भेंट चढ़े टीवी, फ्रिज,पंखे
विद्युत मीटर आग से जलकर हुए खाक
हरपालपुर। आज शुक्रवार की दोपहर के लगभग 3 बजे लहचूरा रोड़ पर स्थित 10 से 12 घरों में अचानक विद्युत लाइन में तेज वोल्टेज आने से घरों के विद्युत मीटर सहित विद्युत उपकरण फुंक गए। आनन-फानन में लोगों ने दौड़कर अपने घरों के चल रहे विद्युत उपकरणों को बंद किया, लेकिन तब तक कई घरों में लगे उपकरण हाई वोल्टेज की भेंट चढ़ चुके थे। इससे कई लोगों के हजारों रुपये के टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे, इन्वर्टर विद्युत से जलने वाले उपकरण जलकर खराब हो गए।बिजली की वोल्टेज बढ़ने से स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाई वोल्टेज से बिजली के मीटरों में आग लग जाने से विद्युत मीटर और वायरिंग जलकर खाक हो गए,
3/related/default