By -
रविवार, मई 03, 2020
0
पेंटिंग के जरिये देशवासियों को लॉकडाउन का संदेश।
हमारे भारत की संस्कृति ,संस्कार ,और कल्पना ही हमारी मूल नीव है बिना बोले आकृति(चित्र) कह रहे है। हमारी छोटी बहिन रीना विश्वकर्मा के द्वारा हाथों से बनाई गई पेंटिंग।
छतरपुर/(मoप्रo)/हरपालपुर। पूरे देश में संकट की स्थिति है। पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन का आह्वान किया तो उन्हें भी लगा कि हमें कुछ करना चाहिए। सरकार बार-बार घरों में अंदर रहने की अपील कर रही थी। इसके चलते उन्होंने अपनी पेंटिंग से देश मे लॉकडाउन के तहत देश पर जो संकट है उस संकटकाल से निपटने के लिए पृथ्वी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर की रीता विश्वकर्मा ने घर पर रहकर हाथ से पेंटिंग बनाई है। जिसमे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के सभी को घर के अंदर रहने की अपील की है और देश के प्रधानमंत्री की अपील को भी दर्शाया गया है। जिला छतरपुर के हरपालपुर की रीता विश्वकर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान को सफल बनाने में देश को कोरोना मुक्त पर अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग बनाई है।और कोरोना के संपर्क से लोगों को दूर रहने की अपील की। अपनी कला के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने की सीख दे रहे हैं। चित्रकारी के माध्यम से संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे हैं
Tags:
3/related/default