*कोरोना संकट में मध्य प्रदेश के छतरपुर के अनेक गांव तक पहुंची टिड्डियां।*

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
*कोरोना संकट में  मध्य प्रदेश के छतरपुर के अनेक गांव तक पहुंची टिड्डा टिड्डियां।*

हरपालपुर।कोरोना संकट में किसानों की मुसीबत कम नहीं हो रही हैं। राजस्थान के कई जिलों में फसलों को बर्बाद करने बाद मध्य प्रदेश के  छतरपुर बुंदेलखंड तक पहुंच गई हैं टिड्डियाँ। शनिवार को ओरछा निवाड़ी जिले से अब छतरपुर पहुँचा टिड्डी दल ये हवा की गति अनुसार लगभग 100-150 कि.मी. प्रति घंटा की गति से उड़ती हैं कि टिड्डा/टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचाने वाला कीट है जो कि समूह में एक साथ चलता है और बहुत लम्बी-2 दूरियों तक उड़ान भरता है। टिड्डी दल पहुँचा छतरपुर अचट गांव  शनिवार की  रात को अनेक ग्रामो में टिड्डियों की दस्तक,कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने रात्रि में मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण,कलेक्टर के निर्देश पर रात से ही  दवा का छिड़काव जारी,केंद्रीय दल भी कर रहा छिड़काव,फसलों के ऊपर कराया जा रहा छिड़काव,इस दौरान एसडीएम प्रियांशी भंवर,कृषि अधिकारी मनोज कश्यप सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद।यह टिड्डी फसल को चबाकर, काटकर खाने से नुकसान पहुंचाता है। अतः स्पष्ट है कि ये उद्यानिकी फसलों, वृक्षों एवं कृषि की फसलों को बहुत बड़े रूप में एक साथ हानि पहुचां सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!