By -
सोमवार, मई 25, 2020
0
*मध्यप्रदेश जिला छत्तरपुर*
*कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने लिए खाश निर्णय नौगांव,हरपालपुर में आवश्यक दुकान खोलने के आदेश दिये*
*नौगांव,हरपालपुर में पूर्णता दुकान रहेगी बन्द आवश्यक सब्जी,फल दूध,मेडिकल स्टोर के अलावा प्रतिष्ठान पूर्णता बन्द*
छत्तरपुर:हरपालपुर कोरोना वायरस के छत्तरपुर जिले में पोजिटिब मरीज की संख्या पांच पहुच गई है जिसमे सबसे पहला कोरोना पोजिटिब मरीब नौगांव में पाया गया था इसके बाद देर शाम कोरोना का दूसरा पोजिटिब मरीज हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोकर में पाया गया जिससे जिले भर में दहशत का माहौल बन गया है।जो इन पोजिटिब मरीज के संपर्क में आये हुए थे उन्हें क्वांरेटाई कर दिया जांच के लिए सैम्पल सागर भेज दिए गए थे।जबकि 35 सैम्पल की रिपोर्ट में से 32 की निगेटिव आई है जबकि कोरोना के तीन मरीज की रिपोर्ट पोजिटिब आई है जिसको देखते हुए कलेक्टर शेलेन्द्र सिंह ने बैठक की गई जिसमें निर्णय लेते हुए बताया नौगांव,हरपालपुर में आदेश किया गया है किराना,सब्जी,फल,मेडकल स्टोर,दूध डेयरी को के अलावा अन्य सभी प्रतिष्ठान रहेंगे पूर्णता बन्द ।
जबकि रविवार की सुबह हरपालपुर का बाजार बंद रहा और नौगांव का मैंन बाजार को खोला गया था।
अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा सोशल डिस्टेंस का पालन करे इसके साथ सेनेटाइजर का भी उपयोग करे। जबकि छत्तरपुर का बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है जबकि अन्य कार्य चलते रहेंगे
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default