कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह का जिलेवासियों से अनुरोध

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह का जिलेवासियों से अनुरोध 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि हमारे जिले में अभी तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले चुके हैं साथ ही कई प्रवासी मज़दूर रोज हज़ारों कि संख्या में बसों एवं अन्य माध्यम से जिले में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में हमें अत्याधिक सतर्क और सुरक्षित रहने की जरुरत है। कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में आप सभी का साथ अपेक्षित है। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जितने भी लोग अन्य राज्यों/प्रदेश के रेड जोन चिन्हित ज़िलों से छतरपुर वापस आये हैं वे किसी भी तरह के कोरोना लक्षण विकसित होने पर या सर्दी, बुखार या खांसी/जुखाम होने पर तुरंत अपने स्थानीय स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सूचित करें अथवा नज़दीकी शासकीय अस्पताल में सूचित कर सैंपल टेस्ट कराएं।

इसी के साथ मेरा सभी निजी चिकित्सकों से भी अनुरोध है कि यदि उनके पास ऐसे कोई मरीज़ आते हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है और  उन्हें सर्दी, बुखार या खांसी/जुखाम के लक्षण हैं तो सम्बंधित मरीज़ को सैंपल जाँच हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय या नज़दीकी शासकीय अस्पताल भेजें।

मेरा सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि आप सभी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई मे जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करें। आपके मोहल्लों में या घरों के आस-पास यदि अन्य राज्य से कोई व्यक्ति वापस आया है और होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना उपलब्ध करायें। साथ ही आप सभी सोशल डिस्टेंस के मानकों का पालन करें और मास्क एवं सेनिटाइज़र का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

स्वास्थ्य रहें, सुरक्षित रहें
  श्री शीलेन्द्र सिंह
 कलेक्टर छतरपुर



बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!