ये है खजूराहो महिला पुलिस आरक्षक,पुष्पा सिंह : ड्यूटी के साथ बेसहारा ,असहाय लोगों तक पहुंचाई खाद्यान सामग्री

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ये है खजूराहो महिला पुलिस आरक्षक,पुष्पा सिंह
: ड्यूटी के साथ बेसहारा ,असहाय लोगों तक पहुंचाई खाद्यान सामग्री

खजूराहो/1 मई, कोरोना वायरस के चलते देश मेें लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा खजूराहो पुलिस  महिला आरक्षक  पुष्पासिंह  की दरियादिली ये रही कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद और उनके खाने दाने की व्यवस्था  अपनी सेलरी से सभी के लिए लोगों के घर खाद्यान्न सामग्री 80 परिवारों को भिजवाई, कई को खाना खिलवाया।  जब इस संबंध में खजूराहो थाने में महिला आरक्षक पुष्पा सिंह जी से संवादाता की बात हुई  तो उन्होंने बताया कि पूरे देश आज  संकट में है मेरे बेटे सागर सिंह मेरे पति ,पूरे परिवार ने  एक राय होकर निर्णय लिया कि हमे भी गरीब असहाय लोगो की मदद करनी है तो
  मेने अपने वेतन और कोष से आवश्यक खाद्य सामग्री आज एल आई सी के पीछे निवास रत 80 परिवारों को राशन वितरित किये और बच्चों को बिस्किट और लोगो को जागरूक किया
 लॉक डाउन के दौरान शहर में कोई भूखा न रहे।में और मेरा परिवार जीतना हमसे सहयोग होगा हम करेंगे,इस दौरान ,सागर सिंह,राजेश श्रीवास,इदरीस खान विषेस रूप।से मौजूद थे
राहुल रैकवार
बुन्देली न्यूज़
खजुराहो

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!