By -
रविवार, मई 31, 2020
0
लॉक डाउन में पुलिस संरक्षण में बिक रही गाँवो में अवैध शराब।जागरूक युवाओं ने अवैध शराब बिक्री
पर रोक लगानी चाही तो पड़ गया भारी।
ग्रामीण युवाओं को थाना टीईआई की ऑडियो वायरल करना पड़ गया भारी।
पुलिस के डर से राजेश ने ली जंगल की शरण
हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसेड़ में अवैध शराब रोक लगाने के लिए गांव के युवाओं ने लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री पर न बिकने देने का बीड़ा उठाया था। हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोकर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से कैथोकर गांव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया था इसी बीच कंटेन्मेंट एरिया वाले गांव से सरसेड़ गांव नजदीक होने के डर से ग्रामीणों ने यह बीड़ा उठाया था और उन्होंने इसी बीच दो दिन पहले गांव में शराब माफ़िया अवैध शराब की सप्लाई बिक्री के लिए सरसेड़ गांव में लेकर आये थे तो युवाओं ने उनसे पूछा कि इन पेटियों में क्या है पूछा तो उसमें शराब की पेटियाँ थी। जब युवाओं ने इसकी जानकारी हरपालपुर पुलिस को दी तो मौके पर पहुँची पुलिस ने दबाव में आकर शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई तो कर दी लेकिन जिन युवाओं ने यह बीड़ा उठाया था शराब माफियाओं व पुलिस का गठजोड़ उजागर गांव के युवा राजेश पटैरिया ने टीईआई साहब का ऑडियो वायरल करने पर अब टीईआई राजेश को धमका रहे है कह रहे है कि अगर अब शराब लाने वालों को रोका तो उठा के सबको बंद कर दूंगा। और मुकदमा दर्ज कर दूंगा। हरपालपुर टीईआई दिलीप पांडेय का ऑडियो हुआ वायरल गाँव के राजेश पटैरिया ने टीईआई द्वारा प्रताड़ित करने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है। वहीं थाना हरपालपुर टीईआई द्वारा वायरल हुए ऑडियो के बारे में कहना है कि वह लड़के नशा की आदि थे और उन्होंने किसी वैरियल को लगाने की इजाजत नही दी थी। और वो लोग दारू बालों के ऊपर दवाब बना रहे थे इसलिए रोका उन्हें कि वो किसी भी की मारा मारी ना करे उनकी शिकायतें मिल रही थी,
Tags:
3/related/default