By -
बुधवार, मई 06, 2020
0
बे मौसम बारिश में खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुँचे तहसीलदार व्ही.पी सिंह
खरीदी केंद्रो का तहसीलदार ने किया निरीक्षण।
हरपालपुर- मध्यप्रदेश के जिले छत्तरपुर में बुधवार शाम हुई बेमौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया हैं. तीन चार माह से पाल पोष कर बड़ी की फसलें जब तुलाई के समय आया तो कुदरत के कहर ने किसानों के गेहू में नमी आ गईसहित कई गांवों कस्बों में तेज हवा व गरज-चमक के साथ कुछ देर तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली व्यवस्था बाधित होने के साथ ही मंडी परिसर हरपालपुर में बने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा गेहूँ भीग गया। हालांकि केंद्रों पर त्रिपाल होने से उन्हें ढका गया लेकिन कुछ बारदाना जूट का होने से बारिश में रखा गेहूँ को बारिश में भीगने से तुरन्त व्यवस्था की गई लेकिन गेंहू में नमी आ गई। जूट के बोरी में रखा गेहूँ बारिश में भीगने से गेहूँ में नमी पहुँचने से गेहूँ खराब होने की आशंका है।बेमौसम बारिश से जहां खरीदी केन्द्रों में पानी भर गया वही खुले में रखा कई क्वांटल गेंहू भीग जाने की आशंका जताई जा रही।वही किसान कोरोना वायरस महामारी को लेकर परेशान है दूसरी ओर बे मौसम तेज हवा और बरसात ने किसानों की दिल की धड़कन बड़ा दी।
इस मौके पर तहसीलदार व्ही.पी सिंह,सदर पटवारी आशीष पांडे ने पहुँचकर सर्वेयर को निर्देशित करते हुए कहा इस बेमौसम बरसात से बचाव के लिए गेहू को तिरपाल से ढकने के इंतजाम करने की व्यवस्था की जाए।अगर कोई भी किसान के द्वारा शिकायत मिलती है तो बिधानिक कार्यवाही की जाएगी
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default