राशन लेने पहुँचे ग्रामीण,ताला लगा कर सेल्समैन भगा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
राशन लेने पहुँचे ग्रामीण,ताला लगा कर सेल्समैन भगा 
ग्रामीणों का आरोप कई माह से नहीं मिला राशन 
शासकीय उचित मूल्य दुकान गलान का मामला 
हरपालपुर:-लॉक डाउन के दौरान भी राशनदुकान राशन वितरण में लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार द्वारा अंत्योदय परिवार एवं बीपीएल परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क  वितरण के आदेश दिये हैं उस बाद भी ग्रामीणों को राशन वितरण में सेक्समैन द्वारा लापरवाही की जा रही हैं। जिस बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया तो सैलमैन दुकान में ताला लगा कर भाग गया।
मंगलवार को सुबह ग्राम गलान में उचित मूल्य की राशन दुकान में सेल्समैन राशन वितरण करने पहुचा तो राशन लेने ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने पात्रता पर्ची के हिसाब अपने कोटे का राशन की मांग सैलमैन से की । साथ कुछ ऐसे भी परिवार पहुँचे जो बिना पात्रता पर्ची के राशन देने की मांग कर रहे थे।  लेकिन सेक्समैन द्वारा सिर्फ चावल वितरण करने की बात कही वो सिर्फ 60 परिवारों लेकिन राशन लेने ग्रामीणों की भारी भीड़ राशन दुकान पर एकत्रित होने लगी एवं ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने से सेक्समैन बिना ग्रामीणों को राशन वितरण किए दुकान में ताला लगा कर भाग गया।
राशन लेने ग्रामीण छायाराम अहिरवार,नन्नी बाई, गिरधारी,सुमत्रा,कपूरी बाई,बाबूलाल बरार,तेजराम,रतिराम,गोपालदस ने बताया की सैलमैन द्वारा राशन वितरण में लापरवाही की जा रही हैं। समय पर ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा हैं आज जब ग्रामीण पात्रता पर्चीधारी निशुल्क चावल लेने पहुँचे तो सैलमैन दुकान बंद कर भाग गया। कई परिवारों को जनवरी फरवरी भी राशन कम दिया गया हैं।
वही सैलमैन जोधासिंह ने बताता उनकी ड्यूटी गेँहू खरीदी केंद्र पर हैं राशन वितरण के लिये सहायक को भेजा था ग्रामीणों राशन लेने ज्यादा भीड़ होने दुकान बंद करनी पड़ी  । आज सिर्फ 60 लोगों चावल वितरण किया जाना था।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!