By -
गुरुवार, मई 28, 2020
0
*मध्यप्रदेश जिला छत्तरपुर*
*बड़ी खबर*
*किसान ने लगाए सर्वेयर पर पैसे मांगने के आरोप,शिकायत करने पर नायाब तहसीलदार ने निरीक्षण के बाद तुलवाई करने की बात कही*
*विवादों में रहता हमेशा खरीदी केन्द्र. समिति प्रबंधक बने रहते सुर्खियों पर*
छत्तरपुर:हरपालपुर-एक ओर देश भर में कोरोना का संकट मंडरा रहा है लोग एक पक्षी की तरह पिजरे में बंद जैसे अपने घरों में पड़े हुए है लेकिन कुछ कर्मचारियों की ऐसी देश मे संकट के समय पैसे कमाने में लगे हुए है ऐसे में शासन प्रशासन व राजनेता लाख दावे कर रही हो किसान के साथ अन्याय नही लोगा लेकिन आज हम आपको ऐसा ही मामला दिखाते है छत्तरपुर जिले के नगर हरपालपुर का जहाँ एक किसान टेक्टर चना लेकर ग्राम पंचायत अमा से तुलाई के लिए ब्रह्ताकार समिति हरपालपुर कुकरैल में एक किसान जो अपने गांव से चना की तुलवाई के लिए हरपालपुर खरीदी केंद्र में सुबह सात बजे पहुच गया जहाँ सर्वेयर ने कमियां निकालकर चने को रिजेक्ट कर दिया।जब किसान ने चने की छानबीन करवा कर दोवारा सर्वेयर के पास पहुचा तो फिर कोई न कोई कमी निकालकर किसान को साफ चना लाने को कहा इसके बाद किसान ने सर्वेयर पर पांच सौ रुपये मांगने के आरोप लगाए है।किसान ने बतया जो लोग पैसे दे रहे है उनका माल बगैर छन्ना लगाकर तुलवाया जा रहा है अभी दो टेक्टरों की बगैर छन्ना लगाकर तुलवाई करवाई गई है और मजदूर के द्वारा सर्वेयर किसान से पेसो को मांग करवाते है।किसान का शाम आठ बजे तक कोई माल नही तुला जब मीडिया की टीम को इसकी भनक लगी तो मौके पर जाकर देखा तो किसान मायूस होकर अपने तुलाई के इंतजार में खड़ा हुआ था जब मीडिया की टीम ने इस मामले पर बात करनी चाही तो समिति प्रबंधक सहित सर्वेयर ने पल्ल्ला झाड़ दिया मीडिया ने सर्वेयर से कहा कोरोना जैसी महामारी में न तो खरीदी केन्द्र पर सेनेटाइजर दिखा न ही पीने के लिए पानी मिला और दर्जनो किसान एक जुट में खड़े हुए थे न तो शोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा कलेक्टर के आदेशों की समिति प्रबंधक सहित सर्वेयर खुलेआम उड़ा रहे धज्जियाँ प्रशासन एक ओर लोगो को शोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दे रही है दूसरी ओर ये कर्मचारी उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे है।।जब इस मामले की शिकायत एसडीएम से की गई तो इसके बाद नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर किसानों की समस्याएं सुनी साथ मे उनके माल की तुलवाई करवाने की बात कही गई।जब समिति प्रबंधक से इस मामले पर बात करना चाही तो उन्होंने कैमरा के सामने से आने कतरा रहे।।।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default