अच्छी पहल.......आदर्श प्रेस क्लब नौगांव ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा के साथ सम्मान-पत्र भेंट कर किया सम्मानित

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अच्छी पहल.......
आदर्श प्रेस क्लब नौगांव ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा के साथ सम्मान-पत्र भेंट कर किया सम्मानित

नौगांव। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते स्वयं अपनी एवं अपने परिवार की परवाह न करते हुए दिन रात मेहनत कर अपनी ड्यूटी निभा रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की ज़ूम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसके बाद आदर्श प्रेस क्लब नौगांव के समस्त पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्मान के क्रम में बुधवार की दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग का माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए सम्मान-पत्र भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के बीएमओ डॉ. रविन्द्र पटेल को बधाई देते हुए पत्रकारों ने सम्मान पत्र भेंट करते हुए उनका हौसला अफजाई किया इसके बाद समस्त डॉक्टरों, नर्स, कंपाउंडर, सफाई कर्मी एवं अन्य स्टाफ का माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए ताली बजाकर सम्मान किया। बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल सहित स्टाफ ने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा आज हमें एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई जब नगर के आदर्श प्रेस क्लब के पत्रकारों ने कोविड 19 के दौरान कार्य कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद आदर्श प्रेस क्लब में तहसील कार्यालय पहुँच कर राजस्व विभाग के अधिकारियों पटवारी एवं ड्राइवरों का सम्मान किया जिससे एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा सहित एसडीएम तहसीलदार की गाड़ी के दोनों ड्राइवरों राहुल सेन और जीतेन्द्र यादव का माला पुष्प वर्षा कर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव तिवारी, प्रमोद सोनी, बजीर खान, विनीत पहारिया, जीतेन्द्र शर्मा, इमरान खान, सावन दीक्षित, कपिल मिश्रा, मुमताज खान, सतीश साहू, जाहिद कुरैशी, राजेश शिवहरे, रणधीर सिंह परमार, हिमांशु साहू, उमंग शिवहरे, रवि विश्वकर्मा,  दुर्गेश रजक, शिवम साहू, रविन्द्र रजक, पवन चौबे मौजूद रहे आदर्श प्रेस क्लब नौगांव अगले क्रम में नगर पालिका के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों एवं पुलिस विभाग को सम्मानित करेगी।

रिपोर्टर शिवम  साहू नौगांव
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!