By -
मंगलवार, मई 19, 2020
0
पारिवारिक विवाद पर फरियादी को ही बना दिया पुलिस ने अपराधी। थाने की चौखट पर दम तोड़ रहे मानवाधिकारों के नियम।
हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसेड़ में सोमवार की शाम को हरीदास विश्वकर्मा का पारिवारिक विवाद हो गया तो हरीदास ने डायल 100 को सूचना दी तो मौके पर पहुँची डायल 100 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने सुबह थाने में आने को कहा और जब सुबह हरीदास पैदल थाने पहुँचा तो पहले उसके परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ मारपीट का शिकायती आवेदन थाने में दे दिया जब फरियादी ने अपनी आप बीती थाना टीआई को बताना चाही तो उसकी थाना प्रभारी ने एक न सुनी और फरियादी ने थाना प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगाए और पुलिस कर्मियों से पट्टे मारने के आरोप लगाए। फरियादी हरीदास को पुलिस के द्वारा हुई मारपीट से उसके सीने में दर्द और जांघ में पट्टे के निशान व चोट होने से उसे सांस लेने में तकलीफ होने से वह आज सुबह से अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचा और अपनी आपबीति मीडिया को बताई और न्याय की गुहार के लिये पुलिस अधीक्षक से की न्याय की मांग।
किसी भी व्यक्ति का किसी भी तरह से उसके अधिकारों का हनन न हो इसके लिए सरकार की और से नियम व कानून बनाए गए हैं।पुलिस के लिए भी लक्ष्मण रेखा खींची गई है। मानव अधिकारों का उल्लघंन न हो इसके लिए सरकार की और से काफी प्रयास किये जाते है,
पर हरपालपुर मैं पुलिस की इस तरह की कार्यशैली मानव अधिकारों पे सबालिया निशान लगा रही है
Tags:
3/related/default