By -
सोमवार, मई 25, 2020
0
सान्वी पैथालॉजी, डॉ.बाजपेयी कार्डियोलोजिक एवं डायविटिक सेंटर और नेहा डिजिटल एक्सरे सेंटर को सील करने के आदेश जारी
छतरपुर तहसील के ग्राम कालापानी मे पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति द्वारा अवगत कराया गया है कि उसके द्वारा छत्रसाल चौराहा स्थित सान्वी पैथालॉजी पर खून की जाँच , महाराजा कॉलेज के सामने स्थित डॉ. बाजपेयी, कार्डियोलोजिक एवं डायविटिक सेंटर पर इलाज और नेहा डिजिटल एक्सरे छत्रसाल चौराहा पर एक्सरे कराया गया।
अतः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दृष्टि से उक्त सान्वी पैथालॉजी सेंटर छत्रसाल चौराहा, महाराजा कॉलेज के सामने स्थित डॉ. बाजपेयी, कार्डियोलोजिक एवं डायविटिक सेंटर एवं छत्रसाल चौराहा स्थित नेहा डिजिटल एक्सरे सेंटर को मप्र एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) विनियम 2020 के प्रावधानों के तहत आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश जारी किये गए हैं।
Jansampark Madhya Pradesh
#ChhatarpurFightsCorona
#MPFightsCorona
Tags:
3/related/default