नशे के कारोबार में नियम हुए तार- तार....

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नशे के कारोबार में नियम हुए तार- तार....

पर्यटन नगरी खजुराहो में आज मधुशाला के खुलने का इंतजार लोगों को सुबह से ही था लेकिन किन्ही कारणों से मधुशाला दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे खुली और 6:00 बजे बंद हुई, लेकिन इन कुछ घंटों में ही अनुमान के अनुसार लाखों का कारोबार एवं नियम हुए तार-तार वह भी पुलिस प्रशासन के सामने लोग निर्धारित मापदंड से अधिक बोतलें लिए दिखाई दिए l
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति एक बार में दो शराब की बोतलें और 11 बीयर की बोतल खरीद सकता है ,लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एवं वीडियो के माध्यम से जो देखा गया उनमें स्पष्ट तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि लोग एक साथ कई बोतलें और पेटियां भर- भर के शराब ले जाते दिखाई दिए हैं जबकि मौके पर ही पुलिस प्रशासन मौजूद था इसके बावजूद भी यह सब चलता रहा है ।
नगर में सोमरस के शौकीन ऐसे कई भद्र पुरुष एवं महिलाएं भी लाइन में लगी देखी गई जिन्हें देखकर इस नसे की कीमत का एहसास सहज ही हो रहा था ।
नशे के कारोबार में जहां प्रशासन को  रेवेन्यू के माध्यम से अच्छी आमदनी होती है वही इस कारोबार में संलग्न ठेकेदारों के द्वारा की जाने वाली मनमानी कहीं न कहीं लापरवाही को  प्रदर्शित करता है एवं स्पष्ट होता है कि नशे के कारोबार में सभी फल फूल रहे हैं तथा सही गलत भी दिखाई नहीं देता ।
हालांकि ठेके के बाहर सोशल डिस्टेंस एवं बैरिकेट्स सहित हैंड वॉश करने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन नियम अनुसार शराब का विक्रय ना हो पाना निश्चित रूप से नियम एवं कानून की धज्जियां उड़ाना ही है,
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!