By -
शनिवार, मई 09, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर
रास्ते में फेंके गए नोटों से बना दहशत का माहौल
*कुलदीप वर्मा साधना न्यूज़ बुन्देली न्यूज़ हरपालपुर*
आज शनिवार की सुबह एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार होकर 10 20 और 50 के नोट फेंकते हुए चले गए जब नगर के लोगों और राहगीरों ने नोटों को सड़क पर बिखरे हुए देखा आनन-फानन में उठाकर इधर उधर होने लगे जैसे ही मामले की जानकारी हरपालपुर पुलिस को लगी डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और पूछताछ अभी जारी है हो सकता है यह नोट करोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से संक्रमित हो
3/related/default