बनगाँय 4 वर्ष की बच्ची के बलात्कार व हत्या का आरोपी पहुंचा जेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी कुमार सौरभ ने दी जानकारी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बनगाँय 4 वर्ष की बच्ची के बलात्कार व हत्या का आरोपी पहुंचा जेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी कुमार सौरभ ने दी जानकारी



पड़ोसी राजेश विश्वकर्मा ने ही की थी 4 साल की बच्ची की हत्या और बलात्कार, पुलिस के सामने पूछताछ में कबूला जुर्म।

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर-एसपी कुमार सौरभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंनगाये में हुए 4 वर्ष की मासूम बच्ची के रेप और मर्डर की गुत्थी सुलझाई, राजेश की मेडिकल जाँच मे उसके शरीर पर 16 से ज्यादा नाखूनों और बच्ची के काटने के निशान मिले राजेश के दोनों घुटने छिले और  हांथों में भी खरोंच के निशान मिले,बनगांय की 4 वर्ष की मासूम का हत्यारा उसका पड़ोसी ही निकला। रात को 9 बजे के लगभग घर से उठाया था बच्ची को, SP कुमार सौरभ के निर्देश पर ASP समीर सौरभ की टीम  14 सदस्यीय SIT टीम में एसडीओपी एसएन बघेल,टीआई विनायक शुक्ला,निरी० अरविंद दांगी थाना प्रभारी ओरछा रोड,एसआई संजय बेदिया,एसआई माधवी अग्निहोत्री एसआई अमित मिश्रा,एसआई मनोज यादव,एसआई अतुल झा,एएसआई राधारमन त्रिवेदी,एएसआई ज्ञान सिंह,प्रधान आरक्षक अशोक रावत,आरक्षक गगन बड़गैयां,आरक्षक सतेंद्र त्रिपाठी,आरक्षक रूपेश,आरक्षक ह्रदेश सहित अनेक पुलिसकर्मियों का रहा योगदान,नोगाव थाना क्षेत्र के ग्राम बनगाय में हुई थी घटना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!