By -
रविवार, जून 21, 2020
0
तलैया निर्माण के कर्ज से परेशान 55 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकक की आत्महत्या ।
पुत्र ने सरपंच सचिव पर लगाये भस्टाचार के आरोप
सरकार भले ही किसानों के हितों के बढे बढे दावा करे पर असलियत मैं मरता किसान ही है,
नौगांव- नौगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम नयेघर सुनाटी में एक किसान को सरकरी तंत्र की भेंट चढ़ गया मामला आज सुबह 4 बजे के लगभग का है जहा ग्राम नएघर सुनाटी निवासी मुन्नीलाल राय उम्र 55 साल ने आज अपनी खेत की तलैया के पास पेड़ से फांसी लगाकर खुद ख़ुशी करली। मृतक के पुत्र नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता मुन्नीलाल राय ने खेत में पंचायत के माध्यम से तलैया के निर्माण जनवरी फरवरी 2020 में कराया था जो सरपंच और सचिव ने JCB के माध्यम से तलैया खुदाई का कार्य कराया गया और कहा कि पैसा पंचायत के माध्यम से हितग्राही तक पहुँच जायेगा तलैया खुद भी गई ,तलैया का पेमेंट भी फरवरी माह में एक लाख 99 हजार रुपये का हुआ जिसमे से 75 हजार रूपए किसान को पंचायत कर्मियों ने दिए लेकिन वो पैसे चूंकि JCB वाले को देने थे नही तो JCB मलिक किसान की जमीन पर कब्ज़ा करने की लगातार किसान मुन्नीलाल राय को धमकी दे रहा था लिहाजा 75 हजार JCB वाले को किसान मुन्नीलाल ने दे दिए अब बाँकी का पेमेंट पंचायत कर्मियों की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिसके चलते किसान ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता ने मौत को गले लगाने के पहले पंचायत कर्मियो के सामने आत्म हत्या कर लेने की बात भी कही थी फिर भी पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते किसान की ओर धयान नही दिया मृतक का पुत्र नीरज राय अपनी माँ पत्नी के साथ एक तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने गया था और घर से परिवार के सदस्यों के जाते ही पिता मुन्नीलाल राय ने सरकारी तंत्र और सरपंच सचिव से परेशान होकर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली । लेकिन सवाल वही है की आखिर कब तक ये सरपंच सचिव और सरकारी तंत्र इस तरह किसानो की जिंदिगी के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे
बुन्देली न्यूज़
3/related/default