कोई टाइटल नहीं

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मोटरसाइकिल व आपे की जोरदार हुई टक्कर, मोटरसाइकिल में सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर


हरपालपुर:कस्बे से झांसी एनएच 76 नेशनल हाइवे रोड पर मंगलवार की दोपहर करीबन ढाई बजे के लगभग एक निजी आपे क्रमांक एमपी 16एल1745 और एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 16 एमपी 0368 की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने उन्हें जैसे ही सड़क हादसे को देखा उन्होंने फौरन हंड्रेड डायल को सूचना दी हंड्रेड डायल से युवकों को बैठाकर  इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहंचाया, जहां दोनों की गंभीर हालात देखते हुए उन्हें जिला जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

जानकारी के अनुसार, विक्की खटीक पिता महेन्द्र उम्र 18 वर्ष,रामहेत पिता शंकर अनुरागी उम्र 21 वर्ष निवासी नौगांव से हरपालपुर आ रहे थे.बस स्टैंड के पहले एक अनियंत्रित आपे ने मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों को टक्कर मार दी 
 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित आपे बस स्टैंड गलत दिशा से आ रही आपे ने मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. इस टक्कर में मोटरसाइकिल दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.
टक्कर की सूचना पर आस-पास रहने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होने हादसे की सूचना पुलिस को दी तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले आए. यहां चिकित्सक स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
वहीं, सूचना पर पुलिस  ने मौके पर पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली और आपे व मोटरसाइकिल  को कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले गए.. चिकित्सक  जगदीश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालात अधिक नाजुक है.जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

हंड्रेड डायल में पायलट रोहित सूर्यवँशी ,आरक्षक नीलकमल तिवारी ने बताया कि घटना के बाद आपे चालक और मौके से फरार हो गए.

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!