अबोध बालक हत्याकांड का एसडीओपी मनमोहन बघेल ने किया खुलासा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

अबोध बालक हत्याकांड का एसडीओपी मनमोहन बघेल ने किया खुलासा


पड़ोसी ही निकला अबोध बच्चे का हत्यारा

छतरपुर 15 जून। छतरपुर जिले के बमीठा में हुई अबोध बालक हत्याकांड में एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल ने किया खुलासा करते हुए बताया कि 12 तारीख की रात को बमीठा बस स्टैंड निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का अबोध बालक के गुम हो जाने की सूचना बच्चे के परिजनों ने बमीठा थाना में रात्रि 8.30बजे दी थी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी रात से बच्चे की तलाश सुरु कर दी थी पुरी रात पुलिस और स्थानीय लोगो अबोध बच्चे की तलाश करते रहे रात्रि करीब 3 बजे अबोध बच्चे का शव थाना के पीछे कुएं में तैरता मिला बमीठा पुलिस ने सक के आधार पर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ सुरु की तो पता लगा कि पडोसी बीरू उर्फ वीरेंद्र यादव ने अपना जुर्म कबूला है आज एसडीओपी मनमोहन बघेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि ओमप्रकाश के पिता जो कि अभी कुछ दिन पहले गुजर गए है उन्होंने वीरू उर्फ वीरेंद्र यादव के साथ गाली गलौच की थी ओर बताया गया है कि वीरू ने ओमप्रकाश गुप्ता से 10 हजार रुपया उधार मांगे थे जो कि ओमप्रकाश ने नही दिए उसकी बुराई को लेकर रात्रि के अंधेरे में वीरू ने बच्चे को घर के बाहर से उठाकर ले जाकर थाना के पीछे वाले कुँए में अबोध बच्चे को फेक आया आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 363,364,302 के तहित कार्यवाही कर आज न्यालय में पेश कर दिया है इस मामले में टीआई दिलीप पांडेय,उपनि. मनमोहन सिंह सिकरवार चौकी प्रभारी चंद्रनगर,उपनि. मंजू घुसिया, सउपनि. आर के तिवारी, सउपनि.एम एल यादव,सउपनि.राजेश दुवेदी,प्रआ.यज्ञदत्त त्रिपाठी, आ.महेंद्र सिंह,आ संजय सिंह,आ प्रभात दुवे,आ अमित सिंह,मआ.स्वाति,सैनिक व्रजविहारी दुबे,तथा एसडीओपी कार्यालय खजुराहो से आ.देवेंद्र तिवारी,आ चालक स्माइल मोहम्मद का सराहनीय कार्य रहा।

कुलदीप वर्मा

साधना न्यूज़

बुन्देली न्यूज़


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!