अराजक युवक के आतंक से परेशान लोग-खाली पड़ी जमीन पर कब्ज़ा जमाकर करवाता अवैध काम.

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अराजक युवक के आतंक से परेशान  लोग
-खाली पड़ी जमीन पर कब्ज़ा जमाकर करवाता अवैध काम.

हरपालपुर।बार्ड 12 के तलैया मोहल्ला निवासियों ने थाने में की शिकायत
हरपालपुर-नगर के वार्ड 12 के तलैया मोहल्ला में रहने वाले दो दर्जन लोगों ने एक अराजक युवक के आतंक से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.युवक अवैध कार्यों में संलिप्त रहता है और रोज़ाना लोगों के साथ सामूहिक तौर पर गाली गलौच  कर अपनी पत्नी और परिजनों से झूठी रिपोर्ट कराने की धमकी देकर उन्हें डराता रहता है.
तलैया मोहल्ला के लोगों ने बताया कि राकेश श्रीवास नाम का एक युवक वहीं स्तिथ शंकर जी के मन्दिर के बगल में किसी की निजी जमीन पर कब्ज़ा जमाए है.राकेश की गतिविधियां संदिग्ध हैं और वह खाली पड़ी जमीन पर बाहरी लोगों को बुलाकर शराबखोरी करवाता है,जुआ खिलवाता है.मोहल्ले के लोग उसको रोकते हैं तो वो गंदी गंदी गालियां देता है और अपनी पत्नी,परिजनों से झूठी रिपोर्ट कराने की धमकी भी देता है.गाली गलौच करना,लोगों को झूठी शिकायत का भय पैदा करने की बात करते हुए मंगलवार सुबह युवक राजेश ने मोहल्ले वालों के साथ गाली गलौच की.इस बात से गुस्साए मोहल्ले के लोग वार्ड पार्षद सुनील बत्रा के साथ थाने पहुंचे और टीआई दिलीप पांडेय को पूरा मामला बताया.लोगों का कहना है कि वो किस जमीन पर कब्ज़ा किया या किससे उसका विवाद है इस बात से उन्हें कोई लेना देना नहीं पर अराजक तत्वों के उसके यहां आने जाने और उसके द्वारा की जा रही गाली गलौच से पूरा मोहल्ला परेशान हैं.इस युवक के इस कृत्य से मोहल्ले में बच्चे,बच्चियां महिलाएं अपने घरों के बाहर नहीं निकल पातीं हैं.लोगों ने बताया कि युवक नगर के कई लोगों के झूठी शिकायत कर चुका है और अवैध हथियार भी उसके पास रहते हैं,जिससे लोगों में भय व्याप्त रहता है.शिकायत करने पहुंचे लोगों में पार्षद सुनील बत्रा,एडवोकेट हरचरण कुशवाहा,महेंद्र विश्वकर्मा,मंजू चौबे,रामसेवक कुशवाहा,पंकज पाटकर,दिग्विजय कुशवाहा,रामआसरे विश्वकर्मा, मक्खन प्रजापति,सत्येंद्र पाठकर,अनिल मौर्य,राजू अग्रवाल,भागवत गुप्ता,चंद्रप्रकाश मौर्य,रामचरण कुशवाहा, प्रजापति सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे.टीआई दिलीप पांडे ने करवाई करने का भरोसा दिया.

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!