रैलबे की सीमा के करीब अवैध तरीके से हो रही ब्लास्टिंग से किसान है परेशान,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

ग्राम सरसेड में प्रशासन के आशीर्वाद से चल रही अबैध क्रेशर।

हरपालपुर//  जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरसैड में लंबे समय से अबैध क्रेशर संचालित है और खनिज बिभाग की असीम कृपा इस अबैध क्रेशर पर बनी हुई जो अबैध तरीके से चल रही है 
बता दे कि ग्राम सरसेड में एक नई क्रेशर है जो लंबे समय से प्रशासन की आखों में धूल झोंककर लाखों रुपये का चूना लगा रही है सूत्रों से पता चला कि इस क्रेशर के अभी तक पिटपास भी जारी नही हुए है और
न ही पौलुसन कि अनुमति है न ही भू प्रबेश की अनुमति है फिर भी प्रशासन की मिली से रात दिन क्रेशर चल रही आखिर ऐसा क्या जो प्रशासन इस अबैध क्रेशर पर कारबाही करने में परहेज करता है अब यह देखना है कि फर्जी तरीके से चल रही क्रेशर पर कारबाही होगी या नही या फिर अबैध तरीके से चलती रहेगी जब इस संबंध में जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंनें कहा अगर ऐसा है तो में कारबाही करूंगा ग्राम में इस अबैध क्रेेशर को लेकर   जन चर्चा का  बिषय बना हुआ है। वही इसकी शिकायत रैलबे के अधिकारियों से की गई तो उन्होंने जांच का आश्वासन भी दिया है देखना है कब तक इन माफियाओं के ऊपर कार्यवाही हो पाती या फिर मुद्दा दवाया जता है, आपको बता दे की ब्लास्टिंग से उठने बाले धुंए से आस पास फसलों को भारी नुकसान होता है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई पर आखिरकार शिकायत कर्ताओ की शिकायत पर अभी तक कोई ठोक कदम नही उठाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!