लापरवाही ने ली महिला की जान

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
दुःखद खबर हरपालपुर से 
लापरवाही ने ली महिला की जान 



तार को पड़ोसी ने बांधा दरवाजे की घूटी से महिला ने डाले कपड़े सूखाने के लिये आयी करंट की चपेट में मौके पर 

मासूम बच्चो ने किया माँ अंतिम सस्कार 

हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गम ग्राम इमलिया में लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली । मिली जानकारी  अनुसार सोमवार  की सुबह के वक्त यह घटना उस वक्त घटित हुई जब गांव में रहने वाला इंद्रपाल पिता देशराज कुशवाहा अपनी खेत पर लाईट ले जा रहा था। घर से खेत की दूरी अधिक होने के  कारण तार लूम पकड़ रहे थे और नीचे लटक रहे थे। इसलिये जब इंद्रपाल ने बिजली के तार को भगवत कुशवाहा के मकान के बाहर लगे लोहे के  कुंदा से बांध और वहां से अपने खेत के लिये तार ले गया और उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई। तार में करंट दौड़ रहा है यह भगवत की पत्नि नहाकर आयी और उसने अपने गीले कपड़े तार पर इसलिये टांग दिये। क्योकि उसने सोचा घर के अंदर आंगन में  जो कपड़े टांगने का तार लगा था  वह पति ने बाहर लगा दिया हो जिससे बरसात के मौसम में कपड़े जल्दी सूख जाये और अपने कपड़े उस तार में टांग दिये। तारों में करंट दौड़ रहा था और जैसे ही भगवत की पत्नि किशोरी ने जैसे गीले कपड़े तार पर डाले तुरंत ही करंट की चपेट में आ गयी और मौके पर मौत हो गयी। इसमें बड़ी लापरवाही सामने आयी जिससे महिला का मौत हो गयी क्योकि अगर किसी के घर के सामने बिजली में दौड़ रहे करंट के  तार को बांधा गया था पहले घर वालों को सूचित करना चाहिए उनके सामने जो तार बंधा हुआ था उसमें करंट न हो इसका ध्यान देना चाहिए था लेकिन इन्द्रपाल के द्वारा यह दोनों सावधानी नहीं बरती गयी और लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गयी
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!