आवास योजना में आपात्रों को दिया आवास योजना का लाभ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना में आपात्रों को दिया आवास योजना का लाभ,

देश में जहां योजना सिर्फ गरीबों के लिए बनाई जाती है वही यह योजनाएं गरीबों तक ना पहुंच कर केवल अमीरों तक पहुंच पाती है इन योजनाओं को पलीता लगाने का काम क्रियान्वयन में लगे अधिकारी करते हैं और आखिर गरीब,गरीब रह जाता  है,छतरपुर जिले के हरपालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में आपात्रों को आवासों को लाभ दे दिए गए नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों ने अपने चहेतों को एवं जिन से सुविधा शुल्क मिल पाई उन तक ही केवल प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंचाया है हरपालपुर नगर में आज भी कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिन तक न तो आवास योजना का लाभ पहुंचा है इन्हीं गरीब परिवारों में से एक परिवार है राकेश श्रीवाश का जो नगर के वार्ड में निवास करता है और कई वर्षों से टीन टप्पर से बनी एक अस्थाई झोपड़ी में रहने को मजबूर है कई स्तरों पर उसने इस संबंध में शिकायत भी की लेकिन 3 साल से वह लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए भटक रहा है राकेश धोबी के पास नगर परिषद द्वारा जारी किया गया भवन अधिकार पत्र भी मौजूद है इसमें लिखा है कि हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र हितग्राही है और हितग्राही को ढाई लाख रुपए 30 वर्ग मीटर में मकान निर्माण के लिए अनुदान स्वरूप प्रदान की जाएगी लेकिन प्रार्थी राकेश जैसे सैकड़ों ऐसे पात्र हितग्राही हैं जिन्होंने फार्म तो कई बार नगर परिषद में जमा किए लेकिन सुविधा शुल्क न चुका पाने की वजह से इन गरीब और पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद हरपालपुर में हर योजना का लाभ लेने के लिए सुविधा शुल्क की रेट लिस्ट फिक्स है जब से यहां पर सीएमओ पोस्ट खाली हुई है और प्रभारी सीएमओ ने प्रभार लिया है तब से यहां पर हर काम के लिए हितग्राहियों को महीनों भटकना पड़ता है नगर परिषद के कर्मचारी मनमर्जी पूर्ण रवैया से योजनाओं का संचालन करते हैं और गरीब आखिर इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है यहां पदस्थ उपयंत्री गगन सूर्यवंशी लगातार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रहते हैं नगर में लगातार अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के संबंध में जब हमने उपयंत्री से बात की तो वह नियम कायदों का बखान करने लगे नियम और कायदे तो उन पर शोभा देते हैं जो इनका पालन करते हैं लेकिन जब नियम और कायदे हरपालपुर नगर परिषद के लिए बने ही नहीं है तो आखिर यहां नियम कायदों की बात करना बेमानी है नगर परिषद में पदस्थ बाबू से लेकर अधिकारी तक लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं देने के लिए सैकड़ों कमियां गिना देते हैं जिसको पूरा करते-करते हितग्राही परेशान हो जाता है और अंत में हितग्राही को योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है हैरान-परेशान हितग्राही अब उच्च स्तर पर नगर परिषद के अधिकारियों की शिकायत करने का मन बना चुके हैं हितग्राहियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत की जाएगी

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!