आखिरी दिन खरीदी केन्द्र पर बिकने आया व्यापारी का चना नायब तहसीलदार ने पकड़ा ट्रैक्टर जब्त कर की कार्रवाई।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आखिरी दिन खरीदी केन्द्र पर बिकने आया व्यापारी का चना नायब तहसीलदार ने पकड़ा ट्रैक्टर जब्त कर की कार्रवाई।



हरपालपुर। कृषि उपज मंडी परिसर में मo प्रo वेयर हाउस में चना खरीदी केंद्र पर बने  रानीपुरा  खरीदी केन्द्र पर आखिरी तारीख पर खरीदी केंद्र आज चने के ट्रैक्टरों की खरीदी केंद्रों पर भीड़ उमड़ आई और एक व्यक्ति  किसान के नाम से फर्जी तरीके से खरीदी केंद्र पर चना बेंचने का मामला बुधवार को सामने आया तो व्यक्ति अपने मामले को रफा दफा करने में लगा रहा।लेकिन जब इसकी जानकारी अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार ने चना से भरा ट्रैक्टर पकड़ा तो । ट्रेक्टर पकड़ने से वह बौखला गया और आनन फानन  में कृषि विभाग के अधिकारियों पर 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाता रहा और। इस बीच मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार ने व सदर पटवारी आशीष पाण्डेय ने पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!