गरीब ने दबंगों पर लगाया पुश्तेनी जमीन को हड़पने का आरोप। एसपी को सुनाई अपनी आपबीती

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
गरीब ने दबंगों पर लगाया पुश्तेनी जमीन को हड़पने का आरोप। एसपी को सुनाई अपनी आपबीती,


एसपी को जमीन की रजिस्ट्री दिखाने पहुँची सुधा सोनी

हरपालपुर। नगर हरपालपुर के वार्ड नंबर 12 तलैया मुहल्ला निवासी राकेश धोबी अपनी पुश्तेनी जमीन प्लॉट को पाने के लिए वर्षो से खा रहा है दर-दर की ठोकरें राकेश का कहना है कि मेरी यह जमीन पिता के समय की है पिता की मौत हो जाने के बाद कुछ दबंगों ने हमारे प्लॉट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली थी लेकिन मेरे पास इस प्लॉट का शासकीय अधिकार पत्र व पट्टा है। इस प्लॉट पर मेरा वर्षो कब्जा है और कुछ दबंगो द्वारा इस प्लॉट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली है जो सुधा सोनी के नाम से है। वहीं इस मामले को लेकर सुधा सोनी पति जगदीश सोनी का कहना है कि इस प्लॉट की हमारे पास रजिस्ट्री व दस्तावेज़ है इसके बाद भी हम लोग प्लॉट पर नही जा पाते।
और अब मोहल्ले वालों से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और दबंगो द्वारा  प्लॉट को हडपने की कोसिस की जा रही और मेरी 5 लड़की है और में अति गरीबी में आता हूँ मोहल्ले वाले चाहते है कि मोहल्ले में धोबी जाति का व्यक्ति यहाँ न रहे।वहीं इस मामले को लेकर छतरपुर एसपी ने हरपालपुर थाना परिसर में आकर दोनों पक्षों की बात सुनी और राकेश को समझाइस दी और कहा कि अगर दुबारा शिकायत मिली कि मोहल्ले वाले को अभद्र गालियां व अशब्द कहे तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले राकेश ने मोहल्ले वासियों को अभद्र गालियां व अशब्द भाषा का प्रयोग कर मोहल्ले में गाली गलौज की थी। इसी मामले को लेकर सभी मोहल्ले वासियों ने  एकत्र होकर राकेश की शिकायत को लेकर थाने पहुँचकर थाने में शिकायती आवेदन दिया था। आज  हरपालपुर थाना पहुँचे छतरपुर पुलिस अधीक्षक को प्लॉट पर दबंगो द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व प्लॉट पर कब्जा करने का शिकायती आवेदन राकेश ने एसपी को सौंपा। 

वहीं इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि दोनों      पक्षों के आवेदन आये है और तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!