By -
सोमवार, जून 08, 2020
0
*ब्रेकिंग न्यूज।।*
*कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन ने मारा छापा मौके पर चल रही जे सी बी मशीन को किया जप्त*।
*रात के अंधेरे में ग्राम कुकरैल में जे सी बी मशीन से खोदी जा रही थी शासकीय तलइया।*।
छतरपुर/ हरपालपुर-कलेक्टर के निर्देशन में नौगांव sdm विनय द्विवेदी, तहसीलदार वी पी सिंह ब राजस्व अमले के साथ ग्राम पंचायत कराठा के ग्राम कुकरेल में रात 1:30 बजे मारा छापा।
नोगांव ब्लाक की ग्राम पंचायत कराठा के कुकरैल ग्राम में रात के अंधेरे में जे सी बी मशीन से स्यामलाल पाल, कालका पाल के खेत मे खोदी जा रही शासकीय तलैय्या ।।
सरपंच सचिव, और रोजगार सहायक ब मेट शासन के आदेश के उड़ा रहे धज्जियां।।
मोके पर पहुँचकर जेसीबी मशीन को किया जप्त।
राजस्व टीम में sdm, तहसीलदार सहित सदर पटबारी आशिष पांडे सहित राजस्व अमला रहा मोजूत।।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default