कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर SDM विनय दुबेदि ने 13 मकान तोड़े,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बिग ब्रेकिंग न्यूज

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर SDM विनय दुबेदि ने 13 मकान तोड़े,
फोर लेन कार्य मे बाधा डाल रहे एक युवक को भेजा जेल
ब्रेकिंग न्यूज़
अलीपुरा    
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नोगाव अलीपुरा में फोर लाइन के कार्य में आई तेजी,SDM  विनय द्विवेदी, तहसीलदार नौगांव बी पी सिंह और थाना प्रभारी अलीपुरा द्वारा फोरलेन में बाधा बने लगभग 12 से13 पक्के मकान एवं दुकानों को तोड़कर हटाया,कार्य मे बाधा डाल रहे  एक व्यक्ति को sdm ने भेजा जेल
 नगर के नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टैंड पर जैसे ही फोरलेन निर्माता कंपनी  पीएनसी की  मशीनें बने हुए मकानों को तोड़ने पहुंची एवं प्रशासनिक अमला पूरी  तैयारी के साथ पहुंचा जैसे दुकानों एवं मकानों को मशीनों से तोड़ने का कार्य शुरू हुआ ग्रामीणों के दर्द से आंसू छलक उठी कुछ लोग अवार्ड सूची में नाम होने के 1 वर्ष बाद भी मुआवजे से वंचित है वही दूसरी ओर ग्रामीण मुआवजा न मिलने से अपने आशियाने को तोड़ने नहीं देना चाहते थे घंटों चली नोकझोंक के बाद आखिरकार एसडीएम अनिल द्विवेदी एवं तहसीलदार भानु प्रताप सिंह के काफी देर तक समझाने के बाद लोग मशीनों के सामने से हटे एसडीएम नौगांव द्वारा जिन लोगों का अवार्ड सूची में नाम होने के बाद भी पैसा नहीं मिला उनका पैसा दो दिवस के अंदर खातों में डालने का आश्वासन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!