By -
शनिवार, जुलाई 11, 2020
0
जिले में शुरू हुआ "ऑपरेशन पहचान" 2.0
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं समुचित प्रबंधन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले में संचालित किये जा रहे समस्त पैथोलॉजी सेंटर, प्राइवेट प्रैक्टिसनर, शासकीय चिकित्सक जो प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं एवं दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है वे सभी उनके यहाँ सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के जितने भी मरीज़ इलाज हेतु आएं हैं उनकी सूची अनिवार्य रूप से व्हाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से प्रति दिन सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी को भेजेंगे।
जानकारी ना देने पर सम्बंधित के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही उनके पैथोलॉजी सेंटर, मेडिकल दुकान या अस्पताल भी सील कर दिए जायेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि उक्त माध्यम से प्राप्त कि गई जानकारी में पाए गए सभी व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच हेतु लिए जायेंगे।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य "कोरोना ट्रांसमिशन" चैन को समय रहते तोड़कर जन समुदाय को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखना है।
3/related/default