By -
सोमवार, जुलाई 06, 2020
0
नौगाँव-मऊसहनिया में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन हुआ अलर्ट
दिल्ली के नोएडा से 2 दिन पूर्व आया था युवक
जिले में कुल 60 कोरोना मरीज तक पॉजिटिव पाए गए हैं,
नए मरीज सहित कुल पांच एक्टिव मरीज
छतरपुर जिले के नौगांव अनुभाग क्षेत्र के मऊसहानिया गाँव में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने हड़कंप मच गया। आज आई जांच रिपोर्ट के अनुसार मऊसाहनिया के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराने का कार्य किया साथ ही एसडीएम विनय द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को क्वारन्टीन कर दिया नए एक्टिव मरीज सहित कुल जिले मैं एक्टिव मरीजों की संख्या 5 एसडीएम विनय द्विवेदी ने पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले को सक्रिय करते हुए प्रत्येक घर की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ अन्य सुरक्षा जांचे करने के दिए निर्देश।
इस मौके पर एसडीएम विनय द्विवेदी के साथ तहसीलदार व्ही.पी.सिंह,नायब तहसीलदार शैवाल सिंह,नौगांव थाना प्रभारी केके खनेजा,सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा,बीएमओ डॉ रविंद्र पटेल,सहित राजस्व स्वास्थ्य एवं नगरपालिका की टीमें मौजूद रही हैं
कुलदीप वर्मा
बुन्देली न्यूज़ साधना न्यूज़
Tags:
3/related/default