आखिरकार उत्तरप्रदेश का इनामी कुख्यात बदमाश आतंक का दूसरा नाम बन चुका विकास दुबे आखिरकार मारा ही गया,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आखिरकार उत्तरप्रदेश का इनामी कुख्यात बदमाश आतंक का दूसरा नाम बन चुका विकास दुबे आखिरकार मारा ही गया,

पर एक साबाल पैदा हो रहा है कि उन क्या क्या होगा जिनकी बदौलत ये इतना बढ़ा अपराधी बना उनके नाम कब उजागर होंगे क्या साफेद  कॉलर बालो को बचाने के साजिस तो नही ये मुठभेड़
सुबह समय लगभग 6:40 कानपुर लके भउती इलाके में हुई मुठभेड़
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले खूंखार अपराधि विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर मिल रही है,
उज्जैन से कानपुर ने जाने के वाद टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर विकास दुबे को ले जा रही कार अचानक पलट गई, खबर मिल रही है कि
विकास ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की थी कोशिश। फिर हुई मुठभेड़ में विकास को गोली लगी अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!