By -
रविवार, जुलाई 12, 2020
0
नौगाँव-एक दिवसीय लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटा प्रशासन !
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश में वीकली लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके तहत हर रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानदारों एवं सेवाओं पर पूर्णता लॉकडाउन घोषित किया गया है !
मध्यप्रदेश घोषित वीकली लॉकडाउन के पालन करवाने में प्रशासन लगातार लगा हुआ है नौगाँव में आज छतरपुर कलेक्टर *शीलेंद्र सिंह* के निर्देशन पर एसडीएम *विनय द्विवेदी* तहसीलदार *बी पी सिंह* नगर पालिका सीएमओ *बसंत चतुर्वेदी* एसडीओपी *कमल कुमार जैन* *थाना प्रभारी के के खनेजा* नगरपालिका सहायक यंत्री *प्रेम कुमार साहू* ,उपयंत्री *धर्मेंद्र चौबे*, उपयंत्री *पुनीत त्रिपाठी* सहित नगरपालिका का अमला एवं थाना प्रभारी की टीमों के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को समझाइश दी गई अनावश्यक रूप से घूमने वालों को पहली बार हिदायत भी दी गई बगैर मास्क लगाए घूमने वालों को कड़ी फटकार भी एसडीएम के द्वारा लगाई गई एवं दुकानदारों को भी वीकली लॉकडाउन के बारे में भी बताया गया इस मौके पर एसडीएम विनय द्विवेदी की टीम के द्वारा सुबह से ही बाजार के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय होकर लगातार कार्य किया गया और वीकली लॉकडाउन का पालन कराने का भरपूर प्रयास किया गया और यह प्रयास के मद्देनजर नौगाँव नगर पूर्ण रुप से बंद दिखा है !
इस पूरी कार्यवाही के दौरान नौगाँव एसडीएम विनय द्विवेदी नौगाँव तहसीलदार बी पी सिंह सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी एवं नगरपालिका का अमला सहित एसडीओपी कमल कुमार जैन, थाना प्रभारी के.के.खनेजा एवं पुलिस बल मौजूद रहा है !
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default