क्षेत्रीय युवाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
युवा समाजसेवी इंजी पुष्पेन्द्र सिंह यादव, (प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा) का क्षेत्रीय युवाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन     

आज दिनांक 15 जुलाई दिन बुधवार को हरपालपुर की हरीहर कुटी में जन्म दिवस मनाया गया,       
       
जिसमें हरपालपुर क्षेत्र के  युवाओं ने वृक्षारोपण कर जन्मदिवस मनाया।  इस मौके इंजी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कमजोर बेसहारा गरीबों की मदद करने का युवाओं को संदेश दिया एवं मांगों को लेकर गांव-गांव बैठक कर मुहिम चलाने का आवाहन करते हुए, हर गांव में वृक्षारोपण अभियान चलाने का संकल्प सभी युवाओं को दिलाया जहां आजकल प्रकृति के संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है और पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ अनेक प्रकार की आपदाएं भी देखने को मिल रही है।। इस मौके पर यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री महिपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शुगर सिंह यादव, गोपाल जी, प्रदेश सचिव शिवम यादव महेड, सनेंद्र यादव गुढो, नगर अध्यक्ष निशांत यादव (छात्र नेता),पृथ्वी यादव चिरवारी, राहुल यादव, रोशन मंसूरी,बबलू यादव,मनीश यादव,महेंद्र यादव अमां,अभिषेक यादव, जुगलकिशोर अनुरागी कैथोकर एवं समस्त युवा मौजूद रहे।

निशान्त यादव 
बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!