By -
रविवार, जुलाई 19, 2020
0
तहसीलदार ने सरसेड़ में अबैध रेत के डंप पर मारा छापा।।
58 ट्राली रेत जप्त कर की कारबाही।
हरपालपुर। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नौगॉव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देश पर नौगॉव तहसीलदार बी पी सिंह ने राजस्व अमले के साथ हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गॉव में रेत के अवैध डंप जब्त करने की कार्यवाही की गई। जब्त रेत की कीमत 3 लाख के लगभग आंकी जा रही हैं। सरसेड़ गॉव में लंबे समय रेत माफियों द्वारा धसान नदी से अवैध रेत निकाल कर गॉव में सना तालाब के दर्जन भर कई स्थानों पर रेत अवैध भंडारण कर रहे थे। जिसको रात के अंधरे में ट्रैक्टरों के माध्यम कर अवैध रेत परिवहन हरपालपुर सहित उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भेजा जा रहा हैं।
रविवार को नौगॉव तहसीलदार ने राजस्व अमले हल्का पटवारी आशीष पांडेय उमेश पटेल ने सरसेड़ गॉव के कई स्थानों पर अवैध रेत जप्ती की कार्यवाही की गई।
जब्त रेत करीब 264 घन मीटर बताई जा रही हैं। डंप रेत की सुपुर्दगी सरसेड़ गॉव के सरपंच ग्रामीणों को दी गई।
इनका कहना है।।
जिला कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देश पर अवैध रेत के डंप पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही का प्रतिवेदन बना कर खनिज विभाग को आगे की कार्यवाही के लिये भेजा जायेगा।
जल्द रेत अवैध भंडारण करने वालों की जानकारी कर रेत चोरी का मामला दर्ज किया जायेगा।
बी पी सिंह तहसीलदार
नोगांव।।
Tags:
3/related/default